scorecardresearch

TOP Good News: मुकेश अंबानी ने वर्ल्ड कप विजेताओं को दी पार्टी, देखें देश की अच्छी खबरें

मुकेश अंबानी के परिवार ने भारत की तीनों विश्व कप विजेता टीमों के सम्मान में अपने आवास पर एक भव्य पार्टी का आयोजन किया, जिसमें खेल और कला जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 'खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना और उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना था'. इसके अलावा, दीव में खेलो इंडिया बीच गेम्स का शानदार उद्घाटन हुआ, जिसमें 2100 से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. उदयपुर में 10वें वेटरन्स डे 2026 के उपलक्ष्य में ध्रुव मोटरसाइकिल रैली निकाली गई, जो शहीद सैनिकों के शौर्य और बलिदान को समर्पित थी. उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित है, वहीं केदारनाथ धाम और जर्मनी के बर्लिन में भारी बर्फबारी से नजारे बेहद खूबसूरत हो गए हैं.