scorecardresearch

धरने के बीच आ सकती है गुड न्यूज! कृषि मंत्री ने किसानों को फिर दिया बातचीत का न्योता

किसान आंदोलन के बीच उम्मीद की नयी राह दिखी है. हो सकता है कि धरना- प्रदर्शनों का ये दौर खत्म हो जाए, सड़क पर बैठे अन्नदाता अपने घर लौट जाएं. क्योंकि गुड न्यूज ये है कि सरकार ने एक बार फिर से किसानों को बातचीत का न्योता दिया है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील की है कि आइये मिल बैठ कर बात करें, सारे मसलों का हल जरूर निकलेगा. असल में किसान संगठनों ने आज सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक बंद बुलाया है. इस बंद को कुछ सियासी पार्टियों का भी साथ मिल रहा है. सरकार चाहती है कि किसानों पर राजनीति न हो, कोई इनका सियासी फायदा न उठा पाए, इसलिए कृषि मंत्री ने संदेश दिया कि देश के किसानों को सियासत से दूर रखेंगे. क्योंकि किसान किसी पार्टी के नहीं, पूरे देश के अन्नदाता हैं.

The government has once again invited farmers for talks. Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar has appealed to the farmers that let's sit together and talk, all the issues will be resolved. Farmers' organizations have called a Bharat bandh from 6 am to 4 pm today. This Bharat bandh is also getting the support of some political parties. Watch the video to know more information.