scorecardresearch

आधुनिक उपकरणों से लैस होती है NDRF की टीम, ऐसे होता है रेस्क्यू ऑपरेशन

शत्रु अगर बड़ा है तो उससे लड़ने की तैयारी भी बड़ी होती है. प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई औद्योगिक हादसा, NDRF के ये योद्धा, हर जगह राहत और बचाव के देवदूत बनकर उतरते हैं. ऐसे में इन्हें कड़ी फिजिकल ट्रेनिंग तो दी ही जाती है साथ ही, इन्हें अत्याधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण भी दिया जाता है. आपदा के मुश्किल समय में, इन उपकरणों की मदद से, ये जल्द से जल्द ज्यादा लोगों तक राहत पहुंचाते हैं. साथ ही, एनडीआरएफ की महिला ब्रिगेड आम लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी देती है कि मदद के पहुंचने तक लोग किस तरह खुद को बचा सकते हैं. देखें रिपोर्ट.

NDRF teams are well equipped while doing rescue operations. They are given very hard training to deal with any situation. They are well trained with rescue types of equipment for disaster management. Watch the video for more information.