देवभूमि उत्तराखंड से केदारनाथ के भक्तों के लिए बेहद खुशी की बात है. केदारनाथ में भक्तों के ध्यान और योग साधना के लिए 4 गुफाएं बनाई गई हैं. ध्यान और योग साधना के लिए बनाई गईं ये 4 नई गुफाएं ठीक वैसी ही हैं, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने ध्यान लगाया था. यहां कोई भी आकर ध्यान लगा सकता है और खास बात ये है कि नई गुफाओं में मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है यानि इन गुफाओं में बिजली और पानी की भी व्यवस्था है. गुफा की लंबाई तीन मीटर और चौड़ाई 2 मीटर है. एक गुफा में सिर्फ एक ही साधक ध्यान लगा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2017 में केदारनाथ की इन खूबसूरत और शांत वादियों में गुफा बनाने के आदेश दिये थे.ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है.
It's a matter of great happiness for the devotees of Kedarnath from Devbhoomi Uttarakhand. In Kedarnath 4 caves have been built for the meditation and yoga practice of the devotees. The special thing is that these new caves are equipped- with modern facilities. These 4 new caves built for meditation and yoga practice are exactly the same in which Prime Minister Modi meditated.