scorecardresearch

Waste To Wildlife Park: पार्क में होगी कबाड़ से तैयार हुई अनोखी जानवरों की कलाकृतियां.. जल्द खुलेगा लोगों के लिए

नोएडा में देश का पहला वेस्ट टू वाइल्डलाइफ़ पार्क, 'नोएडा जंगल ट्रेल', जल्द खुलने वाला है. यह पार्क कबाड़ से बनी जानवरों की कलाकृतियों और जंगल सफारी जैसी सुविधाओं से लैस होगा, जिसे महामाया फ्लाईओवर के पास लगभग 30 एकड़ में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर विकसित किया गया है. यहाँ फूड कोर्ट, किड्स प्ले एरिया और पिकनिक स्पॉट भी होंगे.