scorecardresearch

महिला पुलिस के सामने क्या होती हैं चुनौतियां? डीसीपी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली ऊषा रंगनानी ने दिया जवाब

आम तौर पर एक नौकरीशुदा आदमी का दफ्तर आने-जाने का समय तय होता है. काम के घंटे भी तय होते हैं लेकिन पुलिस फोर्स की नौकरी में ऐसा नहीं होता. दिन हो या रात, घर में कोई खास मौका हो या त्यौहार. पुलिस अधिकारियों से ये उम्मीद की जाती है कि वे हर समय अपने इलाके की सुरक्षा को चाक-चौबंद रखें, हर वक्त मुस्तैद रहें. महिला और पुरुष दोनों के लिए ही ये बेहद मुश्किल काम है लेकिन परिवार को चलाने वाली धुरी होने के नाते, महिलाओं के लिए, ये चुनौती और बड़ी है. क्या है महिला पुलिसकर्मियों की चुनौतियां, डीसीपी नॉर्थ वेस्ट, दिल्ली ऊषा रंगनानी से सुनें जवाब.

Normal people have a fixed shift in their job but the duty of the Police never can be fixed. People expect from the Police that they will keep security tighten at 24 hours. What difficulties have to faced by lady police, DCP IPS Usha Rangnani replied. Watch video.