scorecardresearch

अमेरिका में PM मोदी: VP कमला हैरिस से मुलाकात पर टिकी निगाहें, जानिए आज किससे मिलेंगे?

अमेरिका में आज पीएम मोदी भारतीय समय के अनुसार शाम सवा सात से लेकर देर रात पौने एक बजे तक लगातार मुलाकातों में व्यस्त रहने वाले हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक 7 बजकर 15 मिनट पर वो क्वालकॉम के सीईओ से मिलेंगे. इसके बाद 7 बजकर 35 मिनट पर उनकी मुलाकात एडोब के सीईओ से होनी है. 7 बजकर 55 मिनट पर पीएम मोदी ने फर्स्ट सोलर के सीओ को मीटिंग पर बुलाया है. रात 8 बजकर 15 मिनट पर जनरल एटॉमिक्स के सीईओ से पीएम मोदी मिलेंगे. रात 8 बजकर 35 मिनट पर ब्लैकस्टोन के कर्ताधर्ता से प्रधानमंत्री की मुलाकात होनी है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी के मिलने का टाइम 11 बजकर 35 मिनट निर्धारित किया गया है. देर रात 12 बजकर 45 मिनट पर पीएम मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलेंगे. ये आज की सबसे अहम मुलाकात होगी.

Prime Minister Modi has reached Washington at 3.38 am. This visit of PM Modi is taking place after a gap of two years. This visit is very important in terms of relations between the two countries. In America today, according to Indian time, PM Modi is going to be busy in continuous meetings from seven in the evening till one and a half in the night. Watch the video to know more information.