scorecardresearch

रात में अचानक सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट साइट पर पहुंचे PM, दिखा पीएम मोदी का 'एक्टिव मोड '

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार रात करीब 8.45 बजे दिल्ली में सेंट्रल विस्टा (Central Vista) की कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे. यहां उन्होंने साइट पर लगभग एक घंटा बिताया और नए संसद भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट साइट पर जाने के प्रोग्राम के बारे में पूर्व से कोई सूचना नहीं थी, वे अचानक यहां पहुंचे और बाकायदा सभी नियमों का पालन करते हुए साइट का निरीक्षण किया.प्रोजेक्ट साइट पर प्रधानमंत्री मोदी ने इंजीनियर्स और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से भी बात की.

Prime Minister Narendra Modi reached the construction site of Central Vista in Delhi at around 8.45 pm on Sunday. Here he spent about an hour at the site and took stock of the construction work of the new Parliament building. There was no prior information about Prime Minister Narendra Modi's program to visit the Central Vista project site, he suddenly arrived here and inspected the site by following all the rules. Prime Minister Modi engaged engineers and construction work at the project site. Also talked to the engaged laborers. Watch the video to know more information.