मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले का बगुआर गांव एक आदर्श और निर्मल ग्राम है, जहां पक्की सड़कें, अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम, गोबर गैस प्लांट और सुव्यवस्थित स्कूल जैसी शहरी सुविधाएं मौजूद हैं. गांववासी बताते हैं कि हर घर पानी पहुंचाया जा रहा है और सार्वजनिक सफाई की जिम्मेदारी सामूहिक रूप से निभाई जाती है। वर्षों की लगन और बुजुर्गों के देखे सपने से यह गांव महात्मा गाँधी के ग्राम उदय विजन को साकार कर रहा है.