scorecardresearch

शहर जैसी सुविधा से लेकर शानदार स्कूल तक... जानिए Madhya Pradesh का बगुआर गांव कैसे बना आदर्श गांव की मिसाल

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले का बगुआर गांव एक आदर्श और निर्मल ग्राम है, जहां पक्की सड़कें, अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम, गोबर गैस प्लांट और सुव्यवस्थित स्कूल जैसी शहरी सुविधाएं मौजूद हैं. गांववासी बताते हैं कि हर घर पानी पहुंचाया जा रहा है और सार्वजनिक सफाई की जिम्मेदारी सामूहिक रूप से निभाई जाती है। वर्षों की लगन और बुजुर्गों के देखे सपने से यह गांव महात्मा गाँधी के ग्राम उदय विजन को साकार कर रहा है.