scorecardresearch

केले के रेशे से शानदार प्रोडक्टस् बनाकर महिलाएं कर रहीं अच्छी कमाई, देखें

बिहार के सुपौल में प्रज्ञा ने अपने कारोबार की ऐसी दुनिया बनाई है जिसमें प्रत्यक्ष तौर पर वो, उनके पति और कई महिलाएं जुड़ी हैं, लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर हजारों लोग. असल में प्रज्ञा के यहां रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाला समान केले से निकाले गए रेशे से तैयार किया जाता है. प्रज्ञा केले की खेती करने वालों से जुड़ीं हैं. प्रज्ञा केले के पेड़ खरीद लेती हैं. पेड़ से गूदा और लिक्विड निकलता है जो खाद बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. तने का आखिरी हिस्से का इस्तेमाल रेशे निकालने के लिए किया जाता है. इस रेशे से कई तरह के प्रोडक्टस् बनाए जाते हैं. जिनसे प्रज्ञा और उनसे जुड़ी महिलायें कमाई करती हैं. देखें.

Pragya's company in Bihar's Supaul is making amazing daily use products from a fiber extracted from the Banana trees. Several women are associated with this company who earn their living by making the best products from waste material. Watch this video.