scorecardresearch

पंजाब की सियासत में उथल-पुथल, क्या कैप्टन थामेंगे BJP का हाथ?

कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी जाने और नवजोत सिंह सिद्धू का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली तक की राजनीतिक तपिश बढ़ गई है. ऐसे में अब कैप्टन अमरिंदर नए सियासी ठिकाने की तलाश में हैं तो किसान किसान आंदोलन के चलते अकाली दल से दोस्ती गवां चुकी बीजेपी को पंजाब में एक मजबूत चेहरे की दरकार है. इसी बीच कैप्टन अमरिंदर ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात की है, जिसके सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं. सबकी नजर इस पर है कि कैप्टन क्या फैसला लेंगे?

Punjab's former Chief Minister and Congress veteran Amarinder Singh had an hour-long meeting with the Union Home Minister Amit Shah at his home in Delhi amid his party's crisis in Punjab and speculation about joining the BJP days after he stepped down from the top post in the state. Watch the video for more information.