पंजाब के संगरूर में एक शिक्षक ने पक्षियों के लिए एक अनूठी पहल की है। सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले लक्ष्मण सिंह चड्ढा ने अपनी पांच कनाल जमीन सिर्फ पक्षियों के नाम कर दी है। इस जमीन पर सुबह-शाम सैकड़ों तोते, चिड़िया और नीलकंठ दाना चुगने आते हैं। 2016 से लक्ष्मी सिंह कटारों वाला मास्टर के नाम से जाने जाने वाले यह शिक्षक लोगों को घोसले और मिट्टी के कटोरे बांटकर पक्षियों को छत और पानी देने की अपील करते हैं।