scorecardresearch

बेटी बोलने में थी असमर्थ, पेरेंट्स ने खोल दिया लोगों के लिए स्पेशल स्कूल

राजस्थान के धौलपुर में एक सज्जन आरएस गर्ग रहते हैं. उनके घर में एक बेटी का जन्म हुआ. बेटी सुनने और बोलने के मामले में सामन्य लोगों से अलग थीं. जैसे जैसे बेटी बड़ी हुई पिता को उसके पढ़ने लिखने की चिंता परेशान करने लगी. फिर पिता ने एक ऐसा कदम उठाया जो करोड़ों के लिए प्रेरणा की बात है. पिता ने अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए विशेष स्कूल खोल दिया अब उनकी बेटी के साथ उसके जैसा और बहुत बच्चे इस स्कूल में पढ़ रहे हैं.

RS Garg runs a school for deaf and dumb students. His daughter is unable to speak and listen. He was worried about her study. RS Garg and Madhu Garg decided to open a school for the differently able students. Watch the video for more information.