scorecardresearch

फोर्स की नौकरी छोड़ बेजुबानों की सेवा में जुटे पीराराम, जख्मी जानवरों का करते हैं इलाज

राजस्थान के जालौर में रहने वाले पीराराम घायल, जख्मी जानवरों का इलाज करते हैं. पहले फौज की नौकरी छोड़ी, फिर घायल बेजुबानों की सेवा में जुट गए. उन्होंने जानवरों के ट्रीटमेंट के लिए पूरी व्यवस्था कर रखी है. जानवरों के लिए बनाए गई गई उनकी शरणस्थली में हर तरह के जानवर और पक्षी हैं. देखें कैसे वे अपने इस मिशन को दे रहे हैं, अंजाम, इस वीडियो में.

Piraram Ghayal is protecting wildlife with his efforts. Piraram was an army man but he chose a different path. He took an oath to give treatment to those animals who are left to die. Watch his inspiring story in this video.