scorecardresearch

अयोध्या में रामलीला का मंचन शुभारंभ, 50 करोड़ दर्शकों को ऑनलाइन जोड़ने का लक्ष्य

अयोध्या की पहचान प्रभु राम से शुरू होकर राम पर खत्म होती है. वहां रामलीला की अद्भुत शुरुआत हो चुकी है. राम के जीवन की झांकी इस बार कई मायनों में खास है. इस बार की रामलीला ना केवल बड़े बड़े सितारों से सजी है. बल्कि सोशल मीडिया से लेकर दूरदर्शन तक इस रामलीला का सीधा प्रसारण किया जा रहा है.

Preparations are in full swing in Ayodhya's Lakshman Kila ahead of Ramleela. Ramleela will be organised during Dussehra from October 6 to October 16. Ramleela of Ayodhya will be live-streamed on Doordarshan this year. “Efforts are being made to make Ramlila a great success. This time, the sound & light have been changed; the stage is also bigger. Preparations will be completed by tomorrow evening,” technician Prem Singh said.