scorecardresearch

बेटे के जन्म के 4 घंटे बाद दी परीक्षा, ऐसी मां की हिम्मत को सलाम

राजस्थान के धौलपुर जिले में रविवार को आयोजित हुई रीट की परीक्षा में अपने भविष्य को लेकर हर कोई चिंतित दिखा. जिसका नजारा परीक्षा सेंटरों पर दिखाई दिया. ऐसा ही एक मामला जिले के सरमथुरा उप खंड के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में दूसरी पारी में देखने को मिला. जहां डिलिवरी के महज चार घंटे बाद बसेडी के पिपरोंन की रहने वाली रामा शर्मा जिले सरकारी अस्पताल से रीट लेवल प्रथम का पेपर देने के लिए एंबुलेंस से परीक्षा केंद्र पहुंची. परीक्षा देने के बाद रामा शर्मा वापिस देर शाम को अपने नवजात शिशु के पास अस्पताल पहुंच गई. रामा शर्मा ने बेटे को जन्म दिया हैं और परीक्षा के दौरान शिशु को परिजनों संभाला हैं. परीक्षा को लेकर परिजनों ने रामा का सहयोग कर उसको परीक्षा दिलवाई.