scorecardresearch

अंतरिक्ष में पर्यटन के युग की शुरुआत, जानें ड्रैगन कैप्सूल कैसे कराएगा सैर?

अंतरिक्ष के सफर में आज का दिन हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया है. क्योंकि आज से अंतरिक्ष सैर का नया ठिकाना बन गया है. चार सैलानी आज अंतरिक्ष की उड़ान पर निकल गए. तीन दिनों तक ये धरती का चक्कर लगाएंगे. इंस्पिरेशन फोर को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर के ल़ॉन्च पैड 39 ए से लॉन्च किया गया. अंतरिक्ष के दूसरी छोर पर पहुंचने के बाद रॉकेट के अगले हिस्से का ड्रैगन कैप्सूल इन चारों यात्रियों को अंतरिक्ष की रहस्यमयी दुनिया का दीदार कराएगा. तीन दिन तक ये लोग धरती के चक्कर लगाएंगे और इस सफर का हरेक लम्हा रोमांच के समंदर से भरा होगा. जानें कैसा होगा इनका सफर.

The first all-civilian crew of Space X, the company of businessman Elon Musk, left for space on Wednesday night. The company sent 4 common people into space for the first time. Watch the video to know more.