scorecardresearch

मुंबई में एक बुजुर्ग महिला ने अस्पताल को दान की करोड़ों की जमीन

हिंदुस्तान में एक से बढ़ एक लोग हैं. जो अपने कारनामों से मिसाल बन जाते हैं. वैसे तो दान हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं. जमीन के दान की एक ऐसी ही कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं. ये दान मुंबई में एक बुजुर्ग महिला ने किया है. उन्होने टाटा मेमोरियल अस्पताल को अपनी जमीन दान में दी है. जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है. दान के लिए जो शर्त इस बुजुर्ग महिला ने रखी है, वो भी कमाल की है.

A senior citizen from Mumbai who has donated land worth over Rs 100 crore to Tata Memorial Hospital. And the donor wants to be anonymous. The hospital plans to build a cancer treatment center on the land. The woman in her sixties has donated 750 square meters of land to the Tata Memorial Hospital.