scorecardresearch

बप्पा को घर लाने की तैयारी, दूसरी बार कोरोना महामारी के बीच गणेशोत्सव मनाया जाएगा

गणपति उत्सव की तैयारियों की तस्वीरें पूरे देश से आ रही हैं और ये तस्वीरें बता रही हैं कि कोरोना के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. हर साल की तरह इस साल भी बप्पा के आगमन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दस दिन तक चलने वाले इस पर्व को बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. इन दस दिनों में बप्पा से सारे दुख दर्द हरने की कामना होती है. विघ्नहर्ता हर बार की तरह हमारे तकलीफें दूर करें और शुभ समाचार हमेशा हमारे आप पास गूंजते हैं. इस कामना के साथ गणपति स्थापना की तैयारियां की जा रही हैं. बाजार बप्पा के रंग में रंगे हुए हैं.

Ganesh Chaturthi 2021 is all set to take place on September 10, Friday. Also known as Vinayaka Chaturthi, Vinayaka Chavi Chaviti, it falls on Chaturthi tithi of Bhadrapada Madyahanaa Purvabaddha" also known as Madhyahna Ganesha Puja Muhurat.