प्रयागराज के माघ मेले में आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है, जहां नागा साधु दिगंबर अजयगिरी अपने शरीर पर 11,000 रुद्राक्ष धारण कर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'लखनऊ दर्शन' इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा का शुभारंभ किया गया है. इस सेवा की अनूठी विशेषता यह है कि इसके पेपर टिकट पर तुलसी के बीज दिए जा रहे हैं, जिन्हें यात्री अपने घरों में रोप सकते हैं. बिहार के पूर्वी चंपारण में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग की पूजा के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा, जबकि लद्दाख से आए बौद्ध श्रद्धालुओं ने महाबोधि मंदिर में साष्टांग प्रणाम कर विश्व शांति की कामना की.