अमरनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह है. अब तक चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बर्फानी के दर्शन किए हैं. जम्मू में अमेरिका और जर्मनी समेत छह देशों के नौ विदेशी श्रद्धालुओं ने भी दर्शन किए और यात्रा के इंतजामों की तारीफ की. देवघर में सावन के दौरान बाबा वैद्यनाथ को जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. पिछले तेरह दिनों में तेईस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जल अर्पण किया और दो करोड़ चालीस लाख रुपये से अधिक का दान भी किया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने खटीमा में भारामल बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की और भंडारे में सेवा की.