अमरनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, जहाँ अब तक 4,00,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं. इसी बीच, डीएम अस्मिता लाल ने एक अनोखा काम किया. कलेक्टोरेट जाते समय सड़क किनारे फैली गंदगी देखकर उन्होंने तुरंत वाहन रुकवाया और संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना ने एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करना है. देखें देश की अच्छी खबरें.