राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में झूलोत्सव की शुरुआत हुई है. शहर के कई मंदिरों को सजाया गया और श्री लक्ष्मीनाथ महाराज जी की प्रतिमा का वृंदावन के फूलों से शृंगार किया गया. झारखंड के देवघर में भी चूलन महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. मध्य प्रदेश के इंदौर में सेंट्रल जेल प्रशासन ने एक खास पहल की है. यहाँ की 35 महिला कैदियों ने रक्षाबंधन के लिए राखियाँ तैयार की हैं. इन राखियों को बाजार में बेचा जा रहा है. जेल प्रशासन ने बताया कि 'इस बार जेल में जो राखी बनाई जा रही है उसकी थीम रक्षा पोटली के नाम से रखी गई है. इसका मकसद यह भी है कि जेल से छूटने के बाद ये महिलाएं अपने पैरों पर खड़े होकर अपना रोजगार चला सके. देखें अच्छी खबरें.