scorecardresearch

TOP Good News: कृष्ण जन्माष्मी पर महाउत्सव के रंग में डूबी नजर आई पूरी अयोध्या, देखिए देश की अच्छी खबरें

रामनगरी में कृष्ण जन्माष्मी की धूम देखने को मिली. महाउत्सव के रंग में पूरी अयोध्या डूबी नजर आई. श्रीराम जन्मभूमि, दशरथ महल सहित 500 मंदिरों में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी. वहीं रामलला और राजा राम के दरबार का फूलों से शृंगार किया गया. देखिए देश की अच्छी खबरें.