बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नरेंद्र नगर के टिहरी राज दरबार में तय की जाएगी. श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. गुजरात के अंबाजी शक्तिपीठ मंदिर में एक श्रद्धालु ने 500 ग्राम सोने के बिस्किट दान किए हैं, जिनका उपयोग मंदिर का स्वर्ण शिखर बनाने में होगा. हरिद्वार में अखिल विश्व गायत्री परिवार के समारोह में विभिन्न राज्यों की आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली. दिल्ली में 23 जनवरी को होने वाली सरस्वती पूजा के लिए मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं. खेल जगत में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टी-20 सीरीज के लिए नागपुर पहुंच चुकी हैं, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के भिलाई में 26वें सालाना डॉग शो का आयोजन हुआ, जिसमें 30 अलग-अलग नस्लों के डॉग्स ने हिस्सा लिया.