scorecardresearch

TOP Good News: सुबह से ही हनुमान मंदिरों में लग गई भक्तों की कतार, देखिए देश की अच्छी खबरें

ज्येष्ठ महीने का आज दूसरा बड़ा मंगल मनाया जा रहा है... सुबह से ही हनुमान मंदिरों में भक्तों की कतार लग गई है...आज जगह-जगह भंडारों के आयोजन की भी तैयारी है। चारधाम यात्रा की धूम जारी है...बद्रीनाथ..केदारनाथ..यमुनोत्री और गंगोत्री में लगातार बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैंं। 20 दिनों में 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम की यात्रा पूरी कर ली है। यात्रा में भक्तों का उत्साह चरम पर है