scorecardresearch

TOP Good News: 19 दिन में 9 लाख 51 हजार 918 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की चारधाम यात्रा, देखें अच्छी खबरें

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है. 19 दिनों के भीतर 9,51,918 से अधिक भक्तों ने धामों के दर्शन किए हैं और अकेले केदारनाथ में ही 3,80,000 से ज़्यादा श्रद्धालु पहुँच चुके हैं. जैसलमेर में भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर, जहाँ 1965 के युद्ध में पाकिस्तान द्वारा गिराए गए 450 बम फटे नहीं थे, भक्तों के लिए पुनः खोल दिया गया है. भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम ने अरुणाचल प्रदेश में SAFF चैंपियनशिप में बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम किया है. देखें देश की अच्छी खबरें.