देश में भी क्रिसमस की भव्य रौनक देखने को मिल रही है. दिल्ली में क्रिसमस के पावन मौके पर सेक्रड हार्ट कैथेड्रिल चर्च की शानदार सजावट की गई है. चर्च पर चमचमाता हुआ क्रॉस दिखाई दे रहा है. दिल्ली के आरकेपुरम में प्रभु यीशु मसीह की दिव्य झांकी देखने को मिल रही है... सिलीगुड़ी का चर्च और कोलकाता का पार्क स्ट्रीट क्रिसमस पर भव्य लाइट्स से जगमगा हुआ है.