विश्व में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस दौरान चिली में डिजनी के 100 साल पूरे होने पर क्रिसमस परेड का आयोजन किया गया. जहां मिकी माउस के कई विशाल गुब्बारा का परेड निकाला गया. परेड के दौरान विभिन्न नर्तक लायन किंग के गानों पर नृत्य किया. वहीं इस परेड में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. देखें देश की बड़ी गुड न्यूज.
Christmas preparations are going on in full swing in the world. During this, a Christmas parade was organized in Chile to mark the completion of 100 years of Disney. Watch the Video to know more.