राम की नगरी अयोध्या को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है. आज से सरयू में क्रूज सेवा की शुरुआत होने वाली है. इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. जटायु क्रूज एक साथ 100 यात्रियों को लेकर सरयू में 18 किलोमीटर की यात्रा कराएगा.
Cruise service is going to start in Saryu from today. All preparations for this have been completed. Watch the Video to know more.