रक्षा के क्षेत्र से गुड न्यूज आई है.. आज समंदर में भारत की धाक बढ़ने जा रही है...आज नौसेना को INS तमाल मिलने जा रहा है...रूस में एक भव्य समारोह में INS तमाल को नौसेना में शामिल किया जाएगा....INS तमाल को रूस के यांतर शिपयार्ड में बनाया गया है...INS तमाल दुनिया की सबसे खतरनाक एंटी शिप मिसाइल ब्रह्मोस को लॉन्च करने में सक्षम है.