scorecardresearch

TOP Good News: नए साल पर बड़ी संख्या में लोेग कश्मीर का कर रहे रुख, देखें देश की अच्छी खबरें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को पांचवें टी-20 मैच में 15 रन से हराकर सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 68 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने 175 रन बनाए. इसके अलावा, नए साल के स्वागत के लिए कश्मीर और धर्मशाला जैसे हिल स्टेशनों पर पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. धर्मशाला में 'कांगड़ा फेस्टिवल' के जरिए हिमाचल की सांस्कृतिक झलक पेश की जा रही है. जम्मू-कश्मीर के डोडा में भारतीय सेना ग्रामीणों को गोरिल्ला वॉर और हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रही है ताकि वे सुरक्षा में मदद कर सकें. महाराष्ट्र के बीर जिले में बच्चों की पढ़ाई के लिए शाम 7 से 9 बजे तक सायरन बजाने की अनोखी पहल शुरू की गई है. वहीं, फरीदकोट के मेडिकल कॉलेज में अब रोबोटिक सर्जरी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.