भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम के चार अंतरिक्षयात्री 18 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद आज धरती पर लौट रहे हैं. उनकी लैंडिंग आज दोपहर 3:00 बजे कैलिफोर्निया तट के पास समंदर में होगी, जिसे 'स्प्लैशडाउन' कहा जाता है. पूरे देश को शुभांशु की सकुशल वापसी का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, सावन की कावड़ यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, खासकर हरिद्वार, प्रयागराज और वाराणसी के घाटों पर.