scorecardresearch

TOP Good News: जानकी नवमी पर कैलाश खेर ने लाइव कॉन्सर्ट में बांधा समां, देखें आज की 9 बड़ी गुड न्यूज

बिहार के सीतामढ़ी में जानकी नवमी पर दो दिनों का सीतामढ़ी महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें गायक कैलाश खेर ने लाइव कॉन्सर्ट कर समां बांध दिया. सुरों की इस शाम में लोग भी जमकर नाचते गाते नजर आए. तमिलनाडु के मदुरै में मीनाक्षी अम्मन मंदिर में राज्याभिषेक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. वैदिक मंत्रों की गूंज के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस समारोह में शामिल हुए और अपने आराध्य के लिए पूजा अर्चना की. देखें आज की 9 बड़ी गुड न्यूज.

A two-day Sitamarhi festival was organized on Janaki Navami in Sitamarhi, Bihar. In which singer Kailash Kher tied the knot by performing a live concert. Watch the video to know more.