scorecardresearch

TOP Good News: माघ मेले में रक्तदान का अनूठा अभियान, काशी में धोती-कुर्ता पहन बटुकों ने खेला क्रिकेट..देखिए अच्छी खबरें

प्रयागराज के माघ मेले में इस बार अध्यात्म और सेवा का संगम देखने को मिल रहा है, जहां अरैल स्थित वेद विद्यालय की स्थाई शाखा में छात्र वेदों का व्यावहारिक ज्ञान ले रहे हैं. इसी मेले में डॉ. राजीव मिश्रा एक अनूठा अभियान चला रहे हैं, जिन्होंने '113 बार रक्तदान करने के बाद अब लोगों को इस जीवनदायी कार्य के लिए जागरूक करने का बीड़ा उठाया है'. काशी में शास्त्र महाविद्यालय के 82वें स्थापना उत्सव पर बटुकों ने धोती-कुर्ता और त्रिपुंड लगाकर क्रिकेट खेला, जिसकी कमेंट्री संस्कृत में की गई. वहीं, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बीच बद्रीनाथ धाम और मनाली सफेद चादर से ढक गए हैं. खेल जगत से बड़ी खबर यह है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने जिंबाब्वे को 204 रनों से करारी शिकस्त दी, जिसमें विहान मल्होत्रा ने शानदार शतक जड़ा.