प्रयागराज में संगम तट पर चल रहे माघ मेले में लगातार आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. लोग संगम में स्नान कर भक्तिभाव से पूजा और ध्यान कर रहे हैं. घाट पर कल्पवासी भगवान के भजन गा रहे हैं. संगम घाट पर पूरा माहौल भक्तिमय नजर आया. सभी श्रद्धा और भक्ति में सराबोर नजर आए .प्रयागराज में इस दौरान हर दिन संगम घाट पर भव्य और दिव्य वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संध्या आरती हुई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.