देशभर में आज नागपंचमी के उत्सव की रौनक बिखरी है. जहां मंदिरों में नाग देवता की विशेष आराधना हो रही है. देशभर में कई जगहों पर दंगल और मेले के भी आयोजन की परंपरा है..नाग पंचमी पर शिव योग, रवि योग और लक्ष्मी योग का बेहद शुभ संयोग है...आज मंगला गौरी व्रत का भी विधान है.