थुथुकुडी के अरुलमिगु सुब्रह्ममण्यम स्वामी मंदिर में शानदार लाइटिंग से अनोखी छटा देखी गई. उत्सव के अवसर पर रंगीन रोशनी से मंदिर को सजाया गया. अरुलमिगु सुब्रह्ममण्यम स्वामी मंदिर में Consecration सेरेमनी विधि-विधान से शुरु हुई. मंत्रोच्चारण और भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया. देखें देश की अच्छी खबरें.