scorecardresearch

TOP Good News: नए साल पर मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब, मनाली में पर्यटकों की भारी भीड़..देखें अच्छी खबरें

नए साल के आगमन से पहले देश के प्रमुख मंदिरों जैसे काशी विश्वनाथ, सोमनाथ और अंबाजी में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ रहा है. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और काशी में 'स्पर्श दर्शन' पर रोक लगा दी गई है. रक्षा क्षेत्र में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जहां डीआरडीओ ने 120 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले 'बिनाका गाइडेड रॉकेट' का सफल परीक्षण किया. साथ ही, ध्रुव एनजी हेलीकॉप्टर की पहली उड़ान नागरिक उड्डयन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम है. पर्यटन की बात करें तो मनाली में पिछले तीन दिनों में 50,000 से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं और होटल पूरी तरह बुक हैं. मनोरंजन जगत में सलमान खान का जन्मदिन पर भेलपूरी बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जबकि खेल में भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा.