प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर साहिबजादों की शहादत को नमन करेंगे. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विज्ञान भवन में बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित करेंगी. अयोध्या में राम मंदिर की भव्य सजावट और प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ मनाने की तैयारी जोरों पर है. खेल जगत से खबर है कि ओलंपियन नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर का करनाल में रिसेप्शन हुआ. इसके अलावा, भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी-20 मुकाबला और चीन में बर्फबारी का लुत्फ उठाते सैलानियों की खबरें भी सुर्खियों में हैं.