scorecardresearch

TOP Good News: ढोल-ताशों, आतिशबाजी के साथ 'विदर्भ के राजा का निकाली गई शोभायात्रा, देखिए अच्छी खबरें

विदर्भ में भगवान गणेश की एक भव्य मूर्ति 'विदर्भ के राजा गणपति बप्पा' की विदाई ढोल-ताशों, आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा .. इस दौरान भारी संख्या में भक्तों के जयकारों लगाए..विसर्जन जुलूस में सांस्कृतिक रंग और आस्था का संगम देखने को मिली...जिसमें झांकियां, रंगोली और कलात्मक सजावट से अमरावती शहर सजा दिखा... वहीं चौक पर बाप्पा की भव्य आरती उतारी गई.