दिल्ली से सैनिकों के लिए 12 लाख राखियां भेजी गईं हैं. पूर्व सैनिकों के संगठन सिपाही ने देशभर की बहनों से ये राखियां जुटाईं. ये राखियां हरियाणा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत सात राज्यों से एकत्रित की गई हैं. यह मुहिम तीन साल पहले शुरू हुई थी. अलवर की डिजाइनर राखियों की विदेशों में भी मांग है, जबकि इस साल स्वदेशी राखियों की देश में भारी मांग देखी गई. दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में भारतीय दूतावास ने हर घर तिरंगा अभियान पर एक कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें भारतीय समुदाय के लोगों ने तिरंगा के प्रति अपना प्रेम व्यक्त किया.