scorecardresearch

साइप्रस में पानी के अंदर म्यूजियम, पर्यटक देख सकेंगे कलाकारी का अद्भुत नमूना

साइप्रस में पानी के नीचे एक दुनिया बसी है. जहां एक से एक शानदार मूर्तियां आपको देखने को मिलेंगी. मूर्तियां....वो भी ऐसी कि मानो अभी बोल पड़ेंगी. साइप्रस में समंदर के अंदर एक ऐसे ही म्यूजियम को पर्यटको के लिए खोला गया है, जहां 93 खूबसूरत मूर्तियों को रखा गया है. साइप्रस में आइया नापा के समुद्री तट के पास पानी के अंदर इस अनोखे म्यूजियम का उद्घाटन हाल ही में किया गया. पानी के नीचे बनाया ये बिल्कुल नया म्यूजियम है.1.1 मिलियन डॉलर की लागत से बनी जेसन डेकेयर्स टेलर की 93 मूर्तियों को बेहद करीने से पानी के अंदर सजाया गया है. टेलर की बनाई ये मूर्तियां देखने में बेहद खूबसूरत और अनोखी तो हैं ही. इसके आलावा ये समुद्री जीवों और पौधों को आश्रय भी देती हैं.

Off the coast of Ayia Napa, a brand new underwater museum has just been created by sculptor, environmentalist, and photographer Jason deCaires Taylor. The Museum of Underwater Sculptures Ayia Napa (MUSAN) contains 93 works of art made from a combination of high-grade marine stainless steel and pH-neutral concrete that promotes underwater life. Placed at 8-10 meters deep, these pieces are designed to attract a variety of sea life. Watch the video to know more information.