scorecardresearch

अनोखा मिनी बुलडोजर, जो उपद्रवियों पर कसेगा शिकंजा

एक अनोखे बुलडोजर के बारे में बता रहे हैं. ये बुलडोजर बहुत छोटा है, लेकिन बड़े काम की चीज है. खास कर हिंसा के दौरान इसके जरिए उपद्रवियों पर कंट्रोल किया जा सकता है. ये मिनी रोबो बुलडोजर पूरी तरह से स्वदेशी है. इसे मेरठ के एमआईटी कॉलेज के छात्रों ने तैयार किया है. आइए इस मिनी बुलडोजर के बारे में जानते हैं.

Telling about a unique bulldozer. This bulldozer is very small, but it is a big thing. Especially during violence, miscreants can be controlled through this. This mini robo bulldozer is completely indigenous. It has been prepared by the students of MIT College, Meerut. Let's know about this mini bulldozer.