scorecardresearch

US Open: लेला और एम्मा के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें कैसे रचा गया इतिहास?

यूएस ओपन की नई स्टार एम्मा रादुकानू ब्रिटेन की नागरिक हैं. 18 साल की ये टेनिस सनसनी पहली बार यूएस ओपन का खिताबी मुकाबला खेलने जा रही है. ये इतिहास में पहली बार होगा जब कोई क्वालिफायर, यूएस ओपन का फाइनल खेलेगी. उनका मुकाबला 19 साल की लेला फर्नाडींज से होगा. सेमीफाइनल में रादुकानू ने यूनान की 17वीं वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 6-1, 6-4 से हराया था. देखें गुड न्यूज.

Emma Raducanu, 18, became the first qualifier to reach a women's singles Grand Slam final in the Open era. Raducanu now faces unseeded 19-year-old Laylah Fernandez in the final and is yet to drop a set in the tournament. Watch video to know more.