scorecardresearch

शानदार पहल! महिलाओं ने मिलकर शुरू की अपनी चिप्स कंपनी, देखें

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में महिला शक्ति का शानदार नमूना देखने को मिला है. यहां 650 महिलाओं की कोशिश ने अपना रंग दिखाया. कल तक आलू की बिक्री नहीं होने पर उसे फेंक दिया जाता था लेकिन अब शिकोहाबाद में महिलाएं आलू से चिप्स तैयार कर रही हैं वो भी अपनी कंपनी बनाकर. महिलाओं में इस बात की खुशी है कि उन्हें ना सिर्फ रोजगार मिला है बल्कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी कंपनी कारोबार की ऊंचाइयां हासिल करेगी. देखें पूरी खबर.

In Shikohabad of Firozabad district in Uttar Pradesh, 650 women are running their own chips company. Now they are not only employed but they have dreams of taking their company to newer heights. Watch this story.