scorecardresearch

ब्रह्रा कमल से प्रसन्न होती हैं देवी, जानें फूलकोठ मेले की सारी बातें

देवभूमि उत्तराखंड के जोशीमठ में फूलकोट मेले में आस्था के रंग दिखाई दे रहे हैं. फूलकोट उत्सव की खास बात ये है कि इसमें देवी की पूजा के लिए दुर्गम पहाड़ियों से होते हुए ब्रह्म कमल लाए जाते हैं. पूरी रात जागरण होता है, घी के दीये जलाए जाते हैं. परंपरा के मुताबिक पितृ पक्ष शुरू होने पर इलाके के लोग मां चंडिका के मंदिर में अखंड दीप जलाते हैं. यहां हर घर से दीये लाए जाते हैं. जिनकी लौ चौबीसों घंटे इसी तरह जलती रहती है.