scorecardresearch

Uttarkashi Tunnel Rescue: मजदूरों से महज 2 मीटर की दूरी बची, परिजनों को तैयार रहने के लिए कहा गया

ताजा खबर आ रही है कि अब मजदूरों से महज 2 मीटर की दूरी बची हुई है. मजदूरों के परिजनों को तैयार रहने के लिए कहा गया है. जबकि उनके कपड़े भी तैयार रखने को कहा गया है. खबर है कि मजदूरों को निकालने के बाद सबसे पहले अस्पताल ले जाया जाएगा.

Today is the 17th day of efforts to evacuate all 41 laborers from the Silkyara Tunnel of Uttarkashi. Now only 2 meters distance is left from the workers. The families of the workers have been asked to be prepared. Watch the Video to know more.