scorecardresearch

माता पिता के लिए नर्स बने विनीत

दिल्ली के शालीमार में रहने वाले विनीत ने अपने माता-पिता की सेवा करने के लिए सारा जीवन समर्पित कर दिया. पिता के या मां के पैर दबाने की तस्वीर दुर्लभ नहीं है.विनीत मां- बाप की सेवा के लिए किसी पर निर्भर नहीं हैं. माता-पिता की सेवा उनकी आदत में शुमार है. उनके माता-पिता 80 साल के हैं और विनीत अकेले ही उनकी सब चीजों का ध्यान रखते हैं.उन्होंने उनके लिए अपनी महीने की कमाई भुलाई और सारा दिन उन्हीं की सेवा में समर्पित कर दिया.

Vineet, who lives in Delhi's Shalimar devoted his whole life to serving his parents. Photographs of father or mother pressing their feet are not rare.Vineet is not dependent on anyone for the service of parents. Serving parents is one of his habit. His parents are 80 years old and Vineet single-handedly takes care of everything for them.