बकरी को एक लड़की से दोस्ती इतनी पसंद आई कि वो लड़की के साथ स्कूल भी जाने लगी. एक लड़की के साथ बकरी का ये अंदाज वायरल हो रहा है. वीडियो किसी पहाड़ी इलाके के गांव का है. लड़की स्कूल यूनिफार्म में अपने स्कूल जा रही है. उसके पीछे बकरी भी बड़ी मस्ती में उसके साथ स्कूल के रास्ते का हमसफर बनी हुई है. एक बेजुबान के साथ इंसान की जुगलबंदी का ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.
There are many positive videos on social media that attract a lot of attention but few would have the same impact on netizens as this viral video. It depicts a relatable and endearing moment of a girl and a goat. The 14-second video shows a goat following a young girl to school.